Menu
blogid : 14497 postid : 1309035

भारतीय जनता पार्टी में मुस्लिम कार्यकर्ताओ का शोषण हो रहा है

मेरा भारत महान
मेरा भारत महान
  • 53 Posts
  • 22 Comments

Date: 23.01.2017

सेवा में,

माननीय नरेन्द्र मोदी जी – प्रधानमंत्री, भारत सरकार

माननीय अमित शाह जी  – राष्ट्रीय अध्यक्ष, भाजपा

माननीय केशव प्रसाद मोर्य जी – प्रदेश अध्यक्ष – भाजपा

विष्य : मुसलमानों को उसके अधिकारों से वंचित क्यों रहा जा रहा है ।

महोदय

हम भारतीय जनता पार्टी से इस कारण से जुड़े हैं की हम जानते हैं की यह पार्टी देश हित में कार्य करती है और हमारा ऐसा विश्वास है की यह देश की  एकमात्र  ऐसे पार्टी है जहाँ किसी के साथ को भेदभाव नही किया जाता है जिसकी जो योग्यता होती है उसके आधार पर उसको ज़िम्मेदारी दी जाती है ।

5 राज्यों  के विधानसभा चुनाव  में आप ने जो उम्मीदवारों की सूची जारी की हैं उन में  सभी जाति  के  प्रत्याशीयो को शामिल किया गया है पर हमारा सवाल यह है की आखिर अल्पसंख्यक समुदाय की अन्देखी क्यों की गई है ? क्या हमारी पार्टी में अल्पसंख्यक समुदाय से कोई व्यक्ति चुनाव लड़ने की योग्यता नहीं रखता ?

यहाँ एक प्रशन उठाना जरूरी है वो यह की हमारी पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चे को केवल दिखाने के लिए ही रखा है या फिर अल्पसंख्यक मोर्चे में योग्य और महंती लोगों लोगों की कोई कमी है ? मैं एक पार्टी का सक्रिय कार्यकर्ता होने के कारण अपना कर्तव्य समझता हूँ की मैं अपनी बात आप तक पहुँचाओ इसी कारण से आपको यह पत्र लिख रहा हूँ ।

निराशा जनक बात यह है की अल्पसंख्यक समुदाय के योग्य और महंती साफ सुथरी छवि वाले लोगों  को इस चुनाव में मोका नहीं दिया गया मुझको आशा थी की यदि विधानसभा चुनाव  में यदि अल्पसंख्यक समुदायों की भागीदारी होती तो पार्टी ही मजबूत होती एवं  अल्पसंख्यक समाज  का झुकाओ भाजपा की ओर  बढ़ता जिस से पार्टी का जनाधार  और अधिक बढ़ता पर जो अल्पसंख्यक समाज भाजपा को समर्थन करता है एवं भाजपा के लिए  विश्वास दिलाने के लिए रात दिन महनत कर रहा है उसका उसको पार्टी  में हिस्सेदारी न मिलने से किस मुह से लोगों को विश्वास दिलाये? इस का उत्तर आपको अवश्य देना चाहिये ।हम पार्टी के संविधान का सम्मान व आदर करते हैं पर अपनी बात अपना विरोध पार्टी के पटल पर रखना भी हमारा अधिकार है। यह अधिकार भी हमारी पार्टी ने ही दिया है ।

कमाल की बात यह है के जो सबको साथ चलने की बात कहती है वही एक भारतीय राष्ट्रवादी समुदाय का हनन कर रही है, युवाओं की भागेदारी, महिलाओ की भागेदारी,हर धर्म जाति के लोगों की भागी दारी पर एक विशेष धर्म की भागेदारी क्यों नहीं? इस का उत्तर आपको अवश्य देना चाहिये ।

धन्यवाद

प्रार्थी

रियाज़अब्बासआब्दी

पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य

भारतीय जनता पार्टी ( संवाद सेल )

Latter For BJP Head Office-page-001

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply