Menu
blogid : 14497 postid : 1228334

अभी आज़ादी अधूरी है ?

मेरा भारत महान
मेरा भारत महान
  • 53 Posts
  • 22 Comments

15भले ही आज हमारे भारत को अंग्रोजो की गुलामी से आज़ादी मिले 70 वर्ष हो चुके हैं  पर सत्य यह है कि हम आज भी गुलामी की जंजीरों में जकड़े हुए हैं आप कहेगें  यह किया कह रहें हैं आप ? अरे मेरे प्यारे भाईओं मैं जिस गुलामी की बात कर रहा हूँ वो है हमारे अंतर आत्मा  की  गुलामी , जी हाँ  नफरत की गुलामी , भ्रष्टाचार  की गुलामी , जातिगत – धर्म के आधार पर लोगों को बाटने और काटने की गुलामी , आरक्षण की गुलामी आदि आदि।

जब तक हम अपने अंतर आत्मा  की गुलामी की जंजीरों को नही तोड़ेंगे जब तक हम अपने स्वतंत्र देश में ही गुलाम बनकर रहेंगें हमको अपनी सोच को बदलना होगा देश को एक बनाना होगा।

आज मेरे भारत को ज़हरीली नफरत वाली राजनीति से आज़ादी चाहिये।

आज मेरे भारत को भ्रष्टाचार से आज़ादी चाहिये आज मेरे भारत को जातिगत – धर्म के आधार पर लोगों को काटने- बाटने वालें लोगों से आज़ादी चाहिये।

आज मेरे भारत को ज़हरीले नागों से आज़ादी चाहिये।

आज मेरे भारत को जातिगत आरक्षण की गुलामी से आज़ादी चाहिये।

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply