Menu
blogid : 14497 postid : 1220626

पचास लाख से अधिक लोगों के बेरोजगार होने का डर

मेरा भारत महान
मेरा भारत महान
  • 53 Posts
  • 22 Comments

पचास लाख परिवारों पर लटकी है तलवार

जब से मोदी सरकार सत्ता में आई है जब से ही उसको नई नई चुनोतियो का सामना करना पड़ रहा है उम्मीद के अनुसार मोदी सरकार हर चुनोती का बहुत अच्छे से सामना कर रही है पर आज हमारे देश में नए संकट की आहट सुनाई देने लगी है। जिस के लिए  भारत सरकार को तैयार रहने की आवश्यकता है।

हम सभी लोग जानते हैं कि हमारे भारत में बेरोज़गारी होने के कारण या नौकरियो में वेतन कम मिलने के कारण लोग विदेशों में जा कर नौकरी करते हैं और इसी वजह से भारत के लोग अपना लोहा पूरी दुनिया में मनवा रहें हैं पर यहाँ में बात अरब खाड़ी देशों की करना चाहता हूँ।

जैसा के सभी को मालूम है के कच्चे पेट्रोल के दामों में गिरावट के कारण अरब खाड़ी देशों में बहुत मायूसी और आर्थिक संकट आ चुका है हाल ही में भारतीय विदेश मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार सऊदी अरब में 10,000 से ज्यादा भारतीय कामगार अपनी नौकरी गंवाने के बाद पैसों के अभाव में भूख से तड़प रहे हैं।

हालाँकि भारत सरकारं ने सऊदी अरब में मौजूद 30 लाख भारतीयों से अपील की है कि वे नौकरी गंवाने वालें  भारतीय कामगारों की सहायता करें और कुछ लोगों को भारत सरकार अपने तौर पर सहायता पहुचाने में सफल भी रही है।

पर सबसे बड़ा प्रशन यह है कि आज सऊदी अरब में 10,000 से ज्यादा भारतीय कामगारों  की नौकरियां जाने की सुचना मिली है कल किस देश से मिले गी ? डर इस बात का है की बेरोज़गारी का आकंडा हजारों की संख्या से बढ़कर लाखों में न पहुच जाये?

आज भले ही हमारी सरकार इन बेरोजगारों को खाना भी पहुचा देगी पर प्रशन यह है कि इन के घर वालो को कौन खिलाये गा ? वैसे ही भारत में रोज़गार  की भारी  कमी है और खाड़ी देशों की जिस प्रकार की हालत है उससे बहुत डर लगता है एक सत्य यह भी है कि इस समय पूरी दुनियां में आर्थिक संकट मंडरा रहा है जिस से कोई इंकार नही कर सकता है पर भारत फिर भी इस संकट से अभी काफी दूर है इस की वजह मोदी सरकार कि आर्थिक नीतियों का सही प्रयोग करना है।

अरब देशों में भारतीयों से संख्या

सऊदी अरब – 3,000,000

UAE  – 2,200,000

ओमान – 670,000

कुवैत – 579,390

क़तर – 545,000

बहरेन-  350,000

यमन – 111,000

Total – 5,255,390

एक आंकड़े के अनुसार गल्फ (अरब देशों)  में 50 लाख से अधिक लोग जॉब्स करते हैं पर जिस प्रकार की रिपोर्ट आ रही हैं उसे देख कर लगता है खाड़ी देशों में आर्थिक स्थति बहुत ख़राब है।

मैं खुद 8 वर्षों से अरब खाड़ी में रहता हूँ और एक कंपनी में कार्यरत हूँ फाइनेंस की थोड़ी बहुत समझ  होने के कारण मुझ को मालूम है कि इस समय मार्किट की किया हालत है।

हालात इतने नाज़ुक हैं के कई कंपनियो में कई कई महीनों का वेतन नही मिल पाया है कुछ लोग समय को समझ कर अपनी नौकरिया छोड़ कर जा रहें और कुछ कंपनिया स्टाफ को कम करने में लगी हैं तो कुछ कम्पनियाँ अपने क्रमचारियो को लम्बी छुट्टी पर भेजने का काम कर रही हैं और बहुत सी  कम्पनियाँ बंद होने की कगार पर हैं।

जिस प्रकार के हालात है उसे देख कर लगता है कि आने वाले 6-8 महीने बहुत भारी हैं और इस बीच काफी लोग अपनी नौकरिया गवां सकते हैं दुआ करता हूँ ऐसा न हो पर इस के लिए भारत सरकार को तैयार रहने की आवश्यकता है।

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply