Menu
blogid : 14497 postid : 1134610

कौन कहता है मदरसों में भारतीय ध्वज फहराया नही जाता ?

मेरा भारत महान
मेरा भारत महान
  • 53 Posts
  • 22 Comments

पता नही लोगों को शक की बीमारी क्यों होती है बड़े विद्वानों का कहना है की शक का कोई इलाज नही होता है पर मैं हमेशा कोशिश करता हूँ की हमारे भारत में एक दुसरे के प्रति जो भेद भाव है शक की बीमारी है वो समाप्त हो जाये ।

इस विष्य को लेकर कई बार तरह तरह से समझाने के उदेश्य से लेख लिख चूका हूँ पर कुछ लोगों को कितना भी समझा लो पर वो समझने वाले नही है विद्वानों ने कहा है के किसी जाहिल के सामने कुछ बोलना भेंस के आगे बीन बजाना जैसा है ।

यहाँ पढ़े – ईराक की धरती पर भारतीय ध्वज

खैर पिछले दिनों एक व्यक्ति ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की के मदरसों में गणतंत्र दिवस , स्वतंत्रता दिवस पर भारतीय ध्वज  फहराया नही किया जाता हालाँकि यह असत्य है मदरसों में हमेशा से भारतीय ध्वज का सम्मान किया जाता रहा है और भारतीय ध्वज फहराया भी किया जाता रहा है यह आरोप झूठा है की  मदरसों में भारतीय ध्वज नही फहराया जाता है ।

हाईकोर्ट में याचिका दायर होने के बाद हाईकोर्ट ने सभी मदरसों को आदेश दिया की वे गणतंत्र दिवस , स्वतंत्रता दिवस पर भारतीय ध्वज फहराया जाये, मैं हाईकोर्ट के आदेश का सम्मान करता हूँ पर यह भी एक सत्य है के हाईकोर्ट के आदेश के पहले से ही मदरसों में भारतीय ध्वज को फहराया जाता  रहा है और फहराया जाता रहेगा ।

मैंने प्राम्भिक शिक्षा एक मदरसे से ही प्राप्त की है वहाँ हर वर्ष गणतंत्र दिवस , स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा राष्ट्रीय गान के साथ फेराया जाता था और हम को एक दिन पहले बोला जाता था की आपको अपने घर से अपने हाथो से बना तिरंगा अपने हाथो में लाना है और हम बच्चे ऐसा ही करते थे । मैं यह बात 90 की दशक की कर रहा हूँ । पर अफ़सोस होता है जब लोग झूठे आरोप अपनी राष्ट्रवादी छवी दिखाने के लिए लगाते हैं ।

पर इतना होने के बाद भी अभी इसी वर्ष एक संस्था ने मुस्लिम समाज से निवेदन किया के वे गणतंत्र दिवस ,स्वतंत्रता दिवस पर भारतीय ध्वज को फेराये , भाई लोगो यह तो हद ही हो गई अरे किया इस भारत को आज़ादी दिलाने के लिए केवल किसी एक समुदाय ने खून बहाया है ? यह देश जितना ओरो का है उतना मुसलमानों का भी है । ऐसे आरोप लगाना न देश हित में हैं और न मानव हित में ऐसे आरोपों का अर्थ केवल यही है की आप मुसलमानों को अपनी उंगलियो पर नचाना चाहते है । भारत की जनता को किसी भी धर्म समुदाय के द्वारा या किसी धर्म समुदाय के लोगो के लिए राष्ट्रवादी का प्रमाण पत्र नही चाहिये ।

हो सकता है कई लोग पापीस्तान (पाकिस्तान ) का हवाला दे तो उनके के लिए मेरा उत्तर यह है की यदि भारत के मुसलमानों को पापीस्तान जाना होता तो जब ही जाते जब बटवारा हुआ पर सत्य यह है जो पापीस्तान नही गए वे कभी भी वहाँ जाना ही नही चाहते थे उन लोगों के दिलो में भारत के लिए राष्ट प्रेम कूट कूट कर भरा था और भरा है कुछ लोगों के कारण पुरे समज को पापी बताना कहाँ का न्याय है? ऐसे लोग तो हर धर्म और समुदाय में होते हैं जो देश के साथ नमक हरामी करते हैं फिर आरोप केवल एक विशेष धर्म पर ही प्रहार क्यों ?

जिन लोगो को लगता है मैं झूठ बोल रहा हूँ वो गणतंत्र दिवस ,स्वतंत्रता दिवस पर मदरसों में जा कर देखे और जो लोग नही जा सकते उनके लिए में यहाँ कुछ फोटो पोस्ट कर रहा हूँ ताकि की मैं अपने को सत्य साबित कर सको और उन लोगों को झूठा साबित कर सको जो आरोप लगाते हैं ।

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply