Menu
blogid : 14497 postid : 1084917

मैं क्यों नही गाय को ज़बह (काटा) करूँ ?

मेरा भारत महान
मेरा भारत महान
  • 53 Posts
  • 22 Comments

हम लोग कब तक अपने अंदर ज़हर भरते रहेंगे मेरा अनुरोध है कोई भी कोई ऐसा काम न करो जिस से किसी की आस्था , भावना को ठेस पहुंचे ! मेरी हमेशा यही कोशिश रहती है के सब आपस में प्यार की खेती करे नफरत की खेती न करें ! गाय माता को क्यों नही काटा जाये उसके लिए मैं आप को दो धर्म गुरुओ के उपदेश (फतवे) लिख रहा हूँ उम्मीद करता हूँ की आप को पसंद आयगे और आप शेयर भी करेंगे ! धन्यवाद

अयातुल्ला अल ऊज़मा शेख बशीर नजफी (धर्म गुरु) के वकील और मेरे भाई मौलाना काज़िम अस्करी अब्दी (धर्म गुरु) जो इराक में रहते हैं उनसे मैंने कहा की आप भारत में गाय को ज़बह / काटने के सम्बन्ध में अयातुल्ला से पूछ कर बताये जो अयातुल्ला अल ऊज़मा शेख बशीर नजफी (धर्म गुरु) ने मौलाना काज़िम अस्करी अब्दी (धर्म गुरु) को उत्तर दिया है वो निम्न लिखित है,
12
अगर किसी जगह गाय की क़ुरबानी (काटना) से किसी प्रकार का फ़ितना, फीसद (क्लेश, दंगा) हो उस जगह गाय को ज़बह / काटना ठीक नही है। मनुष्य का कर्तव्य है के जिस देश में रहता है उस देश के संविधान का पालन करना उसके लिए अनिवार्य हैI

भारत में गाय को ज़बह / काटना हराम है (अयातुल्ला खुई) कई दशक पूर्व सूत्र – मौलाना पैग़म्बर साहब (धर्म गुरु)

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply